लखीमपुर खीरी : सुतिया में युवक की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
नेपाल से फेरी कर वापस आते समय हुआ हादसा
संपूर्णानगर, अमृत विचार। नेपाल से फेरी करके सिंगाही खुर्द अपने घर आते समय मंगलवार की शाम सुतिया के छठ घाट पर एक युवक डूब गया। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम की मदद से युवक की तलाश कराई। काफी तलाश करने के बाद उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मंगलवार को गांव सिंगहा खुर्द निवासी वीरपाल (48) पुत्र जोधा साइकिल से फेरी लगाने नेपाल गया था, लेकिन वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा। बताते हैं कि वह सुतिया के पुल पर अधिक पानी होने के चलते छठ घाट से होकर निकल रहा था। इसी बीच वह पानी में डूब गया। इसकी जानकारी होने पर परिवार वाले मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से उसकी तलाश की। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंचगई। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को पानी में उतारकर उसकी तलाश कराई। कई घंटे की तलाश के बाद उसका शव बरामद कर लिया गया। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : महिला की इलाज के दौरान संदिग्ध हालत में मौत
