मुरादाबाद : काट रहे कीड़े, लोग हो रहे स्केबीज का शिकार
घर और शरीर की नियमित सफाई न करने से हो रही यह समस्या
मुरादाबाद, अमृत विचार: बारिश का मौसम शुरू होने के बाद जिला अस्पताल की त्वचा रोग ओपीडी में स्केबीज के शिकार होकर आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है।
स्कैबीज एक प्रकार का त्वचा का संक्रमण है, जो एक कीटाणु द्वारा होता है। खुजली, चकत्ते और दाने होते हैं। प्रतिदिन अब 40 से 50 मरीज स्केबीज के ही आ रहे हैं। जिला अस्पताल में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अबिदा ने बताया कि यह कीड़ा एक छोटी सी ब्राउनिश-ग्रे रंग की चींटी की तरह दिखता है। जो लगभग 0.3 मिलीमीटर तक लंबा होता है। यह कीट त्वचा में छेद करते हैं जिससे त्वचा में सुरंगनुमा छेद बन जाते है और उनमें मादा कीट अपने अंडे देती है। अंडे फूटने पर उनसे निकलने वाले ये कीट त्वचा में अलग दिशाओं में या शारीरिक संपर्क के कारण घर के अन्य व्यक्तियों में शरीर में फैलने लगते हैं। ये कीट कपड़े या बिस्तर पर भी तीन से चार दिन तक जिंदा रह सकते हैं। इसके चलते यह संक्रमण यदि घर में किसी एक को हो जाए तो फिर सभी को होता है। इसलिए परेशानी होने पर तत्काल चिकित्सक को दिखाएं।
प्रारंभिक लक्षण
डॉ. वृंदा सहाय बताती हैं कि स्केबीज होने पर शरीर पर छोटे लाल-लाल दाने हो जाते हैं। फिर इनमें खुजली होती है। यह खुजली इतनी अधिक होती है कि इससे रात में मरीज सो भी नहीं पाता है। खुजली से घाव तक हो जाते हैं। यह संक्रमण को बढ़ाते हैं।
बचाव के उपाय
-स्केबीज से बचने के लिए अपने शरीर को साफ और स्वच्छ रखना चाहिए।
-स्केबीज कीटाणु को मारने और खुजली से राहत पाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।
-स्केबीज कीटाणु फर्नीचर, कपड़ों और बिस्तर से भी फैल सकते हैं, तो शरीर के साथ-साथ इन चीजों को भी साफ-सुथरा रखें।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : एक साल में बर्थ एस्फिक्सिया से 110 बच्चों की थम गई सांसें
