बुलंदशहर में कबड्डी के खिलाड़ी की मौत, कुत्ते के काटने पर नहीं लगवाया था Anti-Rabies टीका 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में State Level कबड्डी खिलाड़ी 22 वर्षीय बृजेश सोलंकी की कुत्ते के काटने के बाद कथित तौर पर एंटी-रेबीज टीका नहीं लगवाने के कारण मौत हो गई। सोलंकी के परिजनों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के फराना गांव के निवासी सोलंकी को दो माह पहले एक पिल्ले ने काट लिया था, लेकिन उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद 28 जून को उसकी तबीयत बिगड़ गई। 

सोलंकी के भाई संदीप ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्तीकराया गया लेकिन काफी प्रयास के बावजूद बचाया नहीं जा सका। कबड्डी खिलाड़ी तीन भाइयों में सबसे छोटा था। संदीप ने बताया, ‘‘करीब दो महीने पहले, एक पिल्ला नाले में फंस गया था। उसे बचाने की कोशिश में पिल्ले ने बृजेश की उंगली पर काट लिया।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘उसने (सोलंकी ने) सोचा कि यह गंभीर नहीं है और उसने एंटी-रेबीज का टीका नहीं लगवाया। बाद में अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल ने पुष्टि की कि उसे एक पागल जानवर ने काटा था, संभवतः एक बंदर या कुत्ता।’’ बृजेश उस हादसे के दौरान गांव में रह रहा था और स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण ले रहा था। अधिकारियों के अनुसार, उसकी मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर फराना गांव में 29 लोगों को एंटी-रेबीज टीके लगाए हैं। 

ये भी पढ़े : कर्मचारियों की उदासीनता का शिकार हो रहे आम लोग, Aadhaar Card Error ठीक कराने एक से दूसरी जगह लगा रहे दौड़

संबंधित समाचार