भारत-नेपाल सीमा पर 35 लाख कीमत की स्मैक बरामद, SSB-स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में पकड़ा गया तस्कर
महराजगंज। महराजगंज जिले में नेपाल के सीमावर्ती सोनौली इलाके में बृहस्पतिवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में एक तस्कर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 35 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद की गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सोनौली थाना क्षेत्र के डंडा पुल पर निरीक्षण के दौरान एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को रोका और उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसके कब्जे से 23 ग्राम स्मैक बरामद की गयी।
इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये तस्कर की पहचान महराजगंज निवासी शाह आलम अंसारी के रूप में हुई है। उसके पास से बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 35 लाख रुपये बतायी जाती है। वह भारत से नेपाल जा रहा था।
त्रिपाठी के मुताबिक, अंसारी ने पूछताछ में बताया कि वह इलाके में मादक पदार्थों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है और वह बेचने के लिये स्मैक ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि अंसारी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़े : जौनपुर : डबल मर्डर केस में बरी हुए पूर्व BSP सांसद धनंजय सिंह, सबूत के अभाव में मिली बेल
