धान की पौध से लदा ट्रेक्टर पलटने से युवक की हुई मौत: महिला की हालत गंभीर, लखनऊ के ट्रामा सेंटर किया रेफर 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रायबरेली, अमृत विचार। धान की पौध से लदा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके चलते ट्रैक्टर चालक और  सवार महिला उसके नीचे आ गए। दोनों घायलों को बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहां पर युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वही महिला की गंभीर दशा को देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे के आसपास की है। 

थाना क्षेत्र  ग्राम कुशली खेड़ा मजरे थुलेंडी निवासी लवकुश पुत्र इंदल (25) अपने ही गाँव की रहने वाली शांती पत्नी विजय बहादुर (28) के साथ गांव से धान की पौध लादकर उसे शारदा नहर के निकट स्थित खेतों में लगाने के लिए ले जा रहा था। खेतों के निकट अचानक से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके चलते दोनों सवार उसके नीचे दब गए। 

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। इसके घायलों को बछरावां सीएचसी पहुँचाया, जहाँ चिकित्सक ने लवकुश को मृत घोषित कर दिया। वही शांती की गंभीर दशा को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। इस घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलीं है। प्रार्थनापत्र मिलने पर घटना की जाँच की जाएगी। मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़े : महराजगंज में नीलगाय से टकराई मोटरसाइकिल: दो युवकों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

संबंधित समाचार