अमरोहा : बिजली के खंभे में उतरे करंट से 7 वर्षीय बच्चे की मौत
अमरोहा, अमृत विचार। बिजली के खंभे में करंट की चपेट में आकर सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
नौगांवा सादात के मोहल्ला फरीदी वाली गली नई बस्ती में रईस का धेवता 7 वर्षीय सूफियान पिछले दो साल से उन्हीं के घर पर रहकर मदसरे में पढ़ाई कर रहा था। मोहर्रम के चलते नौगांवा सादात में इन दिनों मदरसों की छुट्टी चल रही है। इस समय सूफियान की मां सायरा भी आईं हुई हैं। बुधवार की देर शाम सायरा कस्बे में दूसरी रिश्तेदारी में होकर सुफियान के साथ अपने पिता के घर लौट रही थी। मां-बेटा घर से थोड़ा पहले एक बीड़ी के कारखाने के सामने पहुंचे। कारखाने में सामने सड़क पर खड़े लोहे के खंभे पर उतरे करंट की चपेट में आकर सुफियान की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। बालक के मां बाप उसके शव को चांदपुर ले गए और सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
ये भी पढ़ें - शर्मनाक...पशुओं के शव ट्रैक्टर से खींचे, वीडियो वायरल हुआ तो कार्रवाई के आदेश
