राजभवन उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में बोलीं राज्यपाल-अपनी प्रतिभा को पहचानें बच्चे 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बच्चे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और अपनी प्रतिभा को पहचानें। राज्यपाल गुरुवार को राजभवन उच्च प्राथमिक विद्यालय में नौनिहाल बच्चों के लिए आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। राज्यपाल ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को विद्यालय में लाने का प्रयास किया जाना चाहिए। 3 साल के बच्चों का आंगनबाड़ी में नामांकन व 6 साल पूर्ण होने पर उन्हें अनिवार्य रूप से प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश करवाना चाहिए। 

उन्होंने राजभवन बैंड व ‘स्टूडेंट पुलिस कैडेट’ (सीपीसी) के बच्चों के प्रशिक्षण को उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत करते हुए बताया कि कैसे अल्पावधि में भी उचित मार्गदर्शन से बच्चे श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। राज्यपाल ने गुजरात में प्रवेशोत्सव के दौरान स्वास्थ्य शिविर व स्वच्छता अभियान के अनुभवों को भी साझा किया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों व अन्य अतिथियों को ‘राजभवन बैंड‘ व ‘लोकहित के मुख्य स्वर’ नामक पुस्तक भेंट की गई।

बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

राजभवन में कार्यक्रम की शुरुआत हरदोई के विकासखंड सांडी के प्राथमिक विद्यालय सनफरा के छोटे-छोटे बच्चों के जरिये पीटी, योग व डंबल के अद्भुत प्रदर्शन से हुई। भारत माता की जय व वंदे मातरम के उद्घोष के साथ ‘नन्हा मुन्ना राही हूं’ गीत पर प्रस्तुत बच्चों का प्रदर्शन प्रेरणादायक रहा। इसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए राजभवन बैंड की ओर से ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा‘ की सुमधुर धुन बजाई गई। 

इस अवसर पर स्केटिंग करते हुए बच्चों की अगवानी में सभी बच्चों ने छोटे लॉन से अन्नपूर्णा द्वार तक आकर्षक मार्च पास्ट किया। महिला सुरक्षाकर्मियों ने बच्चों का पारंपरिक तिलक कर स्वागत किया गया। अन्नपूर्णा हॉल में सुरक्षाकर्मी अनिल शर्मा के जरिये प्रस्तुत बांसुरी वादन व विद्यालय के बच्चों की ओर से ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता‘ की प्रार्थना ने वातावरण को संगीतमय व आध्यात्मिक बना दिया। राज्यपाल की उपस्थिति में बच्चों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ. सुधीर महादेव बोबडे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : तालाबों के जीर्णोद्धार का सत्यापन करेगी समिति, DM ने किया निरीक्षण

 

संबंधित समाचार