बदायूं : बंदरों से बचने को भागे युवक की छत से गिरकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कोट में शुक्रवार तड़के हुआ था हादसा

बिसौली, अमृत विचार। लोगों के जिला प्रशासन, वन विभाग और नगर पालिका व नगर पंचायतों से शिकायत करने के बाद भी जिले में बंदरों की समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। बंदरों की वजह से आए दिन लोगों की मौत हो रही हैं और लोग घायल हो रहे हैं। बंदरों की वजह से एक और युवक की मौत हो गई। बंदरों के झुंड की घुड़की में बचने को भागा युवक जमीन पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया।

कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव कोट निवासी किशन मुरारी (30) खेती करके परिवार का पालन पोषण करते थे। गुरुवार रात ज्यादा गर्मी की वजह से वह अपने घर की छत पर सोए थे। तड़के लगभग साढ़े तीन बजे बंदरों का झुंड छत पर बाथरूम के ऊपर रखे पानी के टैंक पर आ गए और आपस में लड़ने लगे। बंदरों का शोर सुनकर किशन मुरारी ने भगाने का प्रयास किया तो बंदरों ने उन्हें घुड़की दी। किशन मुरारी बचने को सीढ़ियों की ओर भागे। इसी दौरान वह सीढ़ियों से नीचे जमीन पर जा गिरे। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज आवाज सुनकर परिजन जागे और घायल को चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

ये भी पढ़ें - बदायूं : एनकाउंटर में नहीं तुझे सांप से डसवाकर मरवा दूंगा-बदायूं पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट पहुंचा युवक 

संबंधित समाचार