चुनाव को लेकर फुल फॉर्म में कांग्रेस, 15 अगस्त तक बूथ स्तर तक कमेटियां गठित करेगी पार्टी
लखनऊ, अमृत विचारः लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, डॉक्टर शहजाद आलम और जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष रुद्र दमन सिंह बबलू ने शुक्रवार को जारी एक संयुक्त बयान में बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में संगठन सृजन अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है। शहर कार्यकारिणी के गठित होते ही संगठन सृजन अभियान का पहला चरण पूर्ण हो चुका है। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है। जहां एक ही मंच पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर एक सशक्त संगठन का निर्माण करेंगे।
अमित श्रीवास्तव त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सभी पदाधिकारियों को उनके कार्य और जिम्मेदारियों की शपथ दिलाकर यह संकल्प दिलाया जाएगा कि आज भाजपा शासन काल में जिस तरह से समाज में नफरत फैलाई जा रही है संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे दौर में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और गांधीवादी सिद्धांतों को अपना कर ही हम लड़ेंगे। आगामी 15 अगस्त तक हम बूथ स्तर तक की कमेटिया गठित कर एक मजबूत और जमीनी संगठन का निर्माण करेंगे और आने वाले पंचायत, विधानसभा और नगर निगम चुनाव में हम पूरी ताकत के साथ उतरेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
