बदायूं: गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की होगी पड़ताल...शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। जिले में संचालित मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच की जाएगी। जिसके निर्देश शासन स्तर से बीएसए को दिए गए हैं। इसमें अधिकारी मदरसा संचालन व बच्चों की संख्या की स्थिति, आय का स्रोत सहित विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर शासन में रिपोर्ट भेजेंगे।

जिले में 214 मदरसा संचालित हैं। यह सभी मदरसा अल्पसंख्यक विभाग में पंजीकृत हैं। इनके अलावा कई गैर मान्यता प्राप्त मदरसा भी संचालित हो रहे हैं। इन सभी मदरसों की जांच करने के लिए शासन स्तर से पत्र जारी किया गया है। जिसमें बीएसए और अल्पसंख्यक अधिकारी को मदरसों की जांच करने के आदेश दिए गए है। मदरसों की जांच के लिए तीस जुलाई तक करनी है। उसके बाद रिपोर्ट शासन स्तर भेजी जाएगी। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मदरसों की जांच के आदेश मिले हैं। अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों के सहयोग से जांच की जाएगी। जांच शासन के आदेशानुसार की जाएगी।

इन बिंदुओं पर होगी मदरसों की जांच
शासन से जारी पत्र में मदरसों की जांच के आदेश दिए गए हैं। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जाएगी। अधिकारियों के द्वारा मदरसा संचालन की संस्था, स्थापना, विद्यार्थियों के रुकने को उचित स्थान, पेयजल, फर्नीचर, विद्युत आपूर्ति, शौचालय की व्यवस्था आदि पर जांच की जाएगी। साथ ही उनमें विद्यार्थियों, शिक्षकों की संख्या के साथ पढ़ाई का स्तर और आय का स्रोत भी जांच में शामिल किया जाएगा।

 

 

संबंधित समाचार