औद्योगिक विकास मंत्री ने किया गौतमबुद्ध नगर का दौरा, कार्यो की समीक्षा कर 100 करोड़ से उपर के बकाएदारों के विरूद्ध कार्रवाई की बात
लखनऊ, अमृत विचार। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गौतमबुद्ध नगर के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण सभागार में नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान नन्दी ने अधिकारियों को लैंड बैंक बढ़ाने का निर्देश दिया। 100 करोड़ से उपर के बकाएदारों के विरूद्ध क्या कार्रवाई हुई है, इसके बारे में पूछा। जो अधिवक्ता प्राधिकरण की पैरवी कर रहे हैं, जिनकी पैरवी कमजोर है उन्हें हटाने का आदेश दिया। साथ ही कहा कि न्यायालय में कितने केस की सुनवाई हुई, कितने पक्ष में और कितने विपक्ष में इसकी समरी उपलब्ध कराई जाए।
लंबित परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। करीब पांच घंटे तक चली बैठक में मंत्री नन्दी ने एक-एक कार्य की समीक्षा की। प्रस्तावित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए प्रस्तावित निवेश के बारे में पूछा। जिसका जवाब देते हुए अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण को 90 हजार करोड़ रूपए के निवेश का लक्ष्य दिया गया है। जिसके सापेक्ष 320 परियोजनाओं में 87 हजार 295 करोड़ की परियोजनाएं ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार हैं, जो निर्धारित लक्ष्य का प्रतिशत 96.9 प्रतिशत है। जिस पर मंत्री नन्दी ने इसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया।
सुंदर और सुव्यवस्थित बने दिल्ली से नोएडा के प्रवेश द्वार
समीक्षा बैठक के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा, नोएडा और ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश का मुकुट है। यहां पर देश के बड़े उद्योगपतियों की इंडस्ट्रियां चल रही हैं। बहुत से लोग इंडस्ट्री लगाने के लिए आ रहे हैं, इसलिए रोड, नाली, सड़क निर्माण के साथ ही हार्टिकल्चर पार्क विकसित करते हुए लैंड बैंक कैसे बढ़ाया जाए, इंडस्ट्रियलिस्ट को कैसे और अच्छी सहूलियतें दी जाएं इस पर कार्य किया जाए। नन्दी ने सुझाव दिया कि दिल्ली से नोएडा के प्रवेश द्वार को और सुंदर और सुव्यवस्थित बनाये जाएं।
ये भी पढ़े : प्रदेश में खाद की किल्लत नहीं, 27 लाख मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध
