Bareilly: इज्जतनगर की एलएचबी बोगियों वाली ट्रेनों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
प्रथम चरण में 100 एलएचबी बोगियों में कैमरे लगाए जाएंगे

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर मंडल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में अब मंडल की तीन ट्रेनों में एलएचबी बोगियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। पहले चरण में 100 एलएचबी बोगियों में कैमरे लगाए जाएंगे। ट्रायल के लिए इज्जतनगर मंडल की तीन प्रमुख ट्रेनों को चुना गया है, जिनमें कैमरे लगाकर उनकी कार्यक्षमता की जांच की जाएगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इन कैमरों की मदद से बोगी के भीतर हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। इसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा, क्योंकि किसी संदिग्ध हरकत या आपराधिक गतिविधि की स्थिति में फुटेज का उपयोग पहचान और साक्ष्य के तौर पर किया जा सकेगा। कैमरों से प्राप्त फोटो और वीडियो को रेलवे की सुरक्षा एजेंसियों की ओर से अपराधियों के राष्ट्रीय डेटाबेस से भी जोड़ा जाएगा, जिससे पुराने या वांछित अपराधियों की पहचान आसान हो सकेगी।
ट्रायल सफल रहने के बाद इस योजना को अन्य एलएचबी बोगियों में भी विस्तारित किया जाएगा। एलएचबी कोचों में कैमरे लगने से महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और अकेले यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा में और अधिक मजबूती होगी। रेलवे का यह कदम प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना और ''''स्मार्ट रेलवे, सुरक्षित रेलवे'''' के तहत उठाया गया है।
प्रत्येक एलएचबी कोच में चार से छह हाई-डेफिनिशन कैमरे लगाए जाएंगे, जो लाइव फीड रिकॉर्ड करेंगे। ये कैमरे न केवल वीडियो रिकॉर्ड करेंगे, बल्कि जरूरत पड़ने पर ऑडियो कैप्चर की सुविधा भी होगी।यात्रियों और आरपीएफ के बीच समन्वय बेहतर बनाने के लिए कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। इससे आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव होगी।