यूपी ATS के हेड कांस्टेबल की गवाही दर्ज, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पहचान छिपाने से जुड़ा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सुलतानपुर, अमृत विचारः फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर पहचान छिपाकर रह रहे गिरफ्तार युवक के मामले में  अयोध्या जनपद में तैनात एटीएस हेड कांस्टेबल बागेश्वरी गिरी की गवाही सीजेएम नवनीत सिंह की अदालत में शनिवार को दर्ज की गई। जिनसे बचाव पक्ष से लीगल एड डिफेंस काउंसिल अंजली ने जिरह की। कोर्ट ने शेष अभियोजन साक्ष्य के लिए अगली तारीख नियत कर दी है।  

मामला पंजाब के फजिलका जिले के निवासी मान पुत्र गुरबक्स सिंह से जुड़ा है, जिस पर आरोप है कि उसने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र और निर्वाचन पत्र बनवाकर न सिर्फ खुद को सुलतानपुर का निवासी दर्शाया, बल्कि इसी पहचान के आधार पर बैंकों में खाता खोलकर पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। वह कादीपुर कोतवाली के सुरापुर के तव्वकलपुर नगरा में किराये का कमरा लेकर रह रहा था। यूपी एटीएस को उसकी गतिविधियां महाकुंभ और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर संदिग्ध लगीं, जिसके बाद जांच कर उसे गिरफ्तार किया गया।

बीएसए कार्यालय में हंगामा  

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  सुलतानपुर रहीं दीपिका चतुर्वेदी के कार्यालय में हंगामा, गाली-गलौज और आत्मदाह की धमकी देने के मामले में शनिवार को अभियोजन  गवाह विवेचक दरोगा नियाज़ी हुसैन गवाही देने सीजेएम कोर्ट में हाजिर हुए। सीजेएम नवनीत सिंह की अदालत में उनका मुख्य बयान दर्ज किया गया।  बचाव पक्ष के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि आरोप है कि कोर्ट ने दरोगा से जिरह के लिए 16 जुलाई की तारीख नियत की है। 

धमकी देने के मामले में दरोगा की गवाही दर्ज 

अभियोजन के मुताबिक  22 फरवरी 2023 को ग्राम बेलामोहन, पोस्ट अभियकला, भदैया निवासी सुरेश प्रताप सिंह बीएसए कार्यालय में पहुंचे और अमर्यादित व्यवहार करने लगे। आरोप है कि उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनियमित कार्य करवाने का दबाव बनाया, न मानने पर गाली-गलौज, धमकी और आत्मदाह की बात कही।

स्थिति बिगड़ने पर बीएसए ने तत्काल नगर क्षेत्राधिकारी को सूचना दी। बीएसए की शिकायत पर नगर कोतवाली में सुरेश प्रताप सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामला अभियोजन साक्ष्य में विचाराधीन है।

ये भी पढ़े : ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले में NIA की बड़ी कार्यवाई, डंकी रूट से विदेश भेजने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार