बदायूं: बुजुर्ग के एक हत्यारोपी को भेजा जेल...दो अन्य की तलाश शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिल्सी, अमृत विचार। कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव शहजादनगर खेड़ा में घर के बाहर चारपाई पर सोते समय बुजुर्ग की सिर पर वार करके हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने गांव निवासी तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। एक हत्यारोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। उसके दो साथी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। 

गांव शहजादनगर खेड़ा निवासी रामपाल शर्मा (70) पुत्र गंगादीन शर्मा गुरुवार रात गांव में अपने घर के बाहरी हिस्से में गेट के पास चारपाई पर सोए थे। रात लगभग 10 बजे उनकी धारदार हथियार से सिर पर दाहिने कान के ऊपर एक वार करके हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसकी रिपोर्ट के अनुसार सोते समय रामपाल शर्मा के सिर में एक ही वार करके घटना को अंजाम दिया गया था। 

ज्यादा खून बहने से मौत हुई थी। मृतक के बेटे मुनेंद्र ने गांव निवासी रेवाराम उर्फ रंजीत पुत्र बनवारी जाटव, उसके बेटे प्रेम सिंह और पवन पुत्र जीवाराम जाटव के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोपी रेवाराम उर्फ रंजीत को प्यारे लाल के ट्यूबवैल के ऊपर बनी मढ़ैया से गिरफ्तार किया। 

उसके पास से आलाकत्ल गड़ासा बरामद किया। पकड़ा गया आरोपी दबंग किस्म का है। उसके खिलाफ पहले से दुष्कर्म, धमकाने, मारपीट आदि के आठ मामले चल रहे हैं। बिल्सी के प्रभारी निरीक्षक विवेचना करेंगे। गिरफ्तारी करने वालों में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राममेहर सिंह, संजीव कुमार, मोहित नैन, हेड कांस्टेबिल अजय कुमार, कांस्टेबिल ललित कुमार रहे।

संबंधित समाचार