बाराबंकी: थमी बारिश तो उमस से बिलबिलाए लोग, बेतहाशा उमस ने सबको किया बेहाल
बाराबंकी, अमृत विचार। बारिश का दौर थमते ही इसका सीधा असर आम जनजीवन पर देखने को मिल रहा। उमस में बेतहाशा वृद्धि ने सभी को बेहाल कर दिया। आद्रता 79 प्रतिशत तक पहुंचने से लोगों का सुख चैन छिन गया है। शनिवार को पसीने से नहाते शहरवासी आसमान की ओर ताकते रहे पर शाम तक राहत की कोई उम्मीद नहीं दिखी।
शुक्रवार से बारिश का थमा सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। आसमान पर छाए बादल उम्मीद के उलट बस निराश करते नजर आए। अन्य जिलों में बारिश के चलते जहां हाहाकार मचा हुआ है वहीं बाराबंकी में मेघों के रूठने से इसका सीधा असर दिनचर्या पर पड़ रहा है।

आद्रता में काफी वृद्धि होने से उमस का दौर चरम पर है। हालत यह है कि लोग रात में ढंग से सो नही पा रहे। एकमात्र एसी ही उमस से राहत दिला पा रही है। तापमान भले ही 35 डिग्री के आस पास ठहरा हुआ है लेकिन उमस ने सभी का हाल खराब कर रखा है। बड़े तो बड़े स्कूल आ जा रहे बच्चे तक मुरझाए चेहरे लिए घर वापस लौट रहे।
हवा सुकून देने के बजाए और परेशान करने लगी है। यही दशा ग्रामीण इलाकों की भी है। बारिश के दौर थमने से हर कोई हैरान परेशान है। आलम यह है कि सुबह होते ही लोग पसीने से नहाए जा रहे। बिगड़े मौसम के चलते बाजार की रौनक भी दिन में गायब है।
