बाराबंकी में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 100 किलो पनीर और 110 किलो सड़े फल कराया नष्ट, 9 नमूने भेजे लैब

बाराबंकी में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 100 किलो पनीर और 110 किलो सड़े फल कराया नष्ट, 9 नमूने भेजे लैब

बाराबंकी, अमृत विचार। खाद्य विभाग की टीम ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फल, सब्जी, जूस और गन्ने के रस की दुकानों का निरीक्षण किया। सहायक आयुक्त डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पाण्डेय के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। 

विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र की पनीर डेयरियों से 6 नमूने लिए। जांच में दूषित पाए जाने पर करीब 30,000 रुपये की 100 किलो पनीर मौके पर नष्ट की गई। बस अड्डा स्थित सब्जी मंडी से 6 नमूने लिए गए। यहां से 5,500 रुपये के 60 किलो सड़े फल नष्ट किए गए। 

हैदरगढ़ के कोठी बाजार में 2,500 रुपये के 50 किलो सड़े आम भी नष्ट किए गए। टीम ने नवीन फल-सब्जी मंडी, बस अड्डा सब्जी मंडी, देवां रोड फल मंडी और शेर-ए-पंजाब रेस्टोरेंट के आसपास लोगों को जागरूक भी किया।

सहायक आयुक्त डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि लिए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार, भगौती प्रसाद, पल्लवी तिवारी, डॉ. अंकिता यादव, अर्शी फारूकी, सलिल कुमार सिंह और अनुराधा मिश्रा शामिल थे।