पीलीभीत: खड़े ट्रक में घुसी राइस मिलर की कार...पुत्रवधू की मौत व बेटा गंभीर 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। असम हाईवे पर एक ढाबे के बाहर खड़े ट्रक में राइस मिलर की कार टकरा गई। हादसे में पुत्रवधू की मौत हो गई जबकि बेटे समेत दो लोगों को गंभीर चोट आई। दंपति देहरादून से दवा लेकर घर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही। 

पूरनपुर के जसवंती राइस एंड फ्लोर मिल के स्वामी जगमोहन राय अग्रवाल के पुत्र तनुज अपनी पत्नी प्रियंका (30) और पांच वर्षीय बच्चों के साथ उत्तराखंड के देहरादून दवा लेने के लिए गए थे। शनिवार देर रात कार से वह वापस घर लौट रहे थे। असम हाईवे पर गजरौला थाना क्षेत्र में एक ढाबे के पास पहुंचते ही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक ढाबे के बाहर खड़े ट्रक में कार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। 

हादसे में प्रियंका, तनुज और उनका पांच वर्षीय पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसे घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, वहां प्रियंका अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि तनुज को रेफर कर दिया गया है। हादसे में राइस मिलर की पुत्रवधू की मौत का पता चलते ही तमाम व्यापारियों व अन्य संभ्रांत नागरिक जमा हुए और गमगीन परिवार को ढांढस बंधाया। शव को गजरौला पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संबंधित समाचार