गोंडा: छुट्टा सांड ने महिला बैंककर्मी को पटक-पटक कर मार डाला, परिजनों में मचा कोहराम
गोंडा, अमृत विचार। नगर कोतवाली क्षेत्र के इंडियन बैंक की शाखा में कार्यरत एक महिला बैंक कर्मी को छुट्टा सांड़ ने बीच सड़क पटक पटक कर मार डाला। वारदात देर शाम बड़गांव पुलिस चौकी के सामने हुई जब मृतका बैंक से निकलकर पैदल ही अपने घर के तरफ जा रही थी।
महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस दर्दनाक हादसे पर वारदात पर दुख प्रकट करते हुए सपा विधायक ने सरकार से 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के पेडी अजब गांव की रहने वाली स्वाती सिंह (27) रोडवेज बस स्टॉप के पास स्थित इंडियन बैंक शाखा में संविदा कर्मचारी थी और वह इंश्योरेंस का काम देखती थी। शनिवार की शाम इंश्योरेंस के कार्य से ही वह स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच गयी थी। काम खत्म कर रात करीब 10 बजे वह पैदल ही बड़गांव चौकी की तरफ जा रही थी।
इसी बीच चौकी के सामने लड़ रहे दो छुट्टा सांड़ों में से एक ने स्वाति पर हमला कर दिया। स्वाति ने भागने की कोशिश की लेकिन सांड़ ने उसे उठाकर पटक दिया और उसे मार डाला। आसपास के लोगों ने किसी तरह सांड़ को भगाया और घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस स्वाति को लेकर जिला अस्पताल गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्वाति का शव देख परिजन फफक पड़े। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
