लखीमपुर खीरी: दिनदहाड़े युवती के कुंडल नोच कर भाग निकला उचक्का 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर में पुलिस का अपराधियों में कोई डर नहीं रह गया है। शाम छोड़िए अब उचक्के दिन दहाड़े महिलाओं के गहनों पर झपट्टा मारकर भाग जा रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने तक ही सीमित रह जा रही है। दोपहर मोहल्ला काशीनगर में दुकान पर सामान लेने गई युवती के कुंडल नोच कर उचक्का मौके से भाग निकला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
मोहल्ला काशीनगर निवासी विकास सिंह ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे उनकी पुत्री अंश्वी सिंह मोहल्ले में ही एक दुकान पर सामान लेने गई थी। सामान लेकर वापस आते समय एक युवक ने बेटी के कानों पर झपट्टा मार दिया और कुंडल लेकर भाग निकला। घटना के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। खबर पाकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक फुटेज में आरोपी कुंडल छीनते दिख रहा है, लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं आया है। बता दें इससे पहले भी शहर में चेन और कुंडल छिनैती की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस इन घटनाओं का खुलासा नहीं कर सकी है। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि पीड़ित युवती के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस अभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही बदमाश की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद से लोगों में असुरक्षा का माहौल है।

संबंधित समाचार