बदायूं: नीलकंठ महाराज बनाम जामा मस्जिद में 17 जुलाई तारीख लगी
बदायूं, अमृत विचार। नीलकंठ महाराज बनाम जामा मस्जिद मुकदमे में शनिवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन सुमन तिवारी के यहां प्रतिवादी के अधिवक्ता ने अर्जी दी कि सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे सभी मुकदमों में स्टे कर दिया है। इसके अलावा पत्रावली ट्रांसफर होकर आई है। जिससे अगली तारीख नियत की जाए। न्यायालय ने अगली तारीख 17 जुलाई नीयत की है।
प्रतिवादी के अधिवक्ता अनवर आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से स्टे होने पर वह मुकदमे में बहस नहीं कर सकते। क्योंकि यह सीधे तौर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना होगी। जिसपर वादी पक्ष के अधिवक्ताओं ने तर्क दिया कि बहस की जा सकती है। प्रतिवादी के अधिवक्ता ने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकते। जिससे उन्हें कंटेंप्ट झेलना हो। वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का कंटेंप्ट नहीं करेंगे । जिसके चलते कोर्ट ने कोई आदेश पारित करके अगले तारीख लगाई है।
