प्रतापगढ़ में दोस्तों संग नदी में नहाते समय डूबने से प्रिंसिपल के बेटे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

चमरौधा नदी में युवक को डूबता देख पहुंचा पीआरवी का सिपाही,डैम से निकालकर ले गया सीएचसी

प्रतापगढ़ अमृत विचार : दोस्तों संग चमरौधा नदी में नहाने गए केपी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल के बेटे की महादेवन घाट पर डूबने से मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पंचनामा के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया। युवक की मौत की खबर से अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई।

कोतवाली नगर के चिलबिला कोट निवासी आदित्य प्रताप सिंह संजू केपी इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल हैं। उनका 22 वर्षीय छोटा बेटा प्रखर सिंह अपने दोस्तों युवराज सिंह व राजवीर सिंह के साथ नदी में नहाने गया था। कोहड़ौर थाना क्षेत्र के पूरबपट्टी गांव स्थित महादेवन मंदिर से होकर गुजरने वाली चमरौधा नदी में रविवार शाम  नहाते समय प्रखर नदी के डैम में गहरे पानी के अंदर चला गया और डूबने लगा। प्रखर को डूबते देख दोस्तों ने 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पीआरवी के सिपाही सुमित कुमार तिवारी अन्य ग्रामीणों के साथ पानी ने कूदकर बाहर निकाला। तत्काल कोहड़ौर अस्पताल लेकर पहुंचे।देखते अधीक्षक डा.देवेन्द्र सिंह पटेल ने प्रखर को मृत घोषित कर दिया।

पीआरवी एसआई बल्लू राम ने बताया कि एम्बुलेंस न होने की स्थिति में अपनी गाड़ी से अस्पताल ले आये। दोस्तों ने बताया कि प्रखर उनके साथ प्रतापगढ़ में हाईस्कूल में साथ पढ़ता था, तब से दोस्ती थी। फोन पर हम तीनों की बात हुई उसके बाद सभी लोंगो ने मिलने की बात की। प्रखर 10 वीं के बाद दिल्ली चला गया वहां दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए की पढ़ाई कर रहा है। वह रविवार दोपहर युवराज के घर आया। वहीं पर राजबीर भी पहुंचा। तीनों पास के नदी में नहाने चले गए। खबर मिलते ही मां बीना सिंह पहुंची। बेटे के शव से लिपटकर दहाड़े मारकर रोने लगीं। प्रखर का भाई दिल्ली में रहता है और पिता भी दवा लेने के लिए दिल्ली गए हैं। खबर मिलने पर पिता और भाई दिल्ली से घर के लिए निकल पड़े हैं।प्रखर के पिता ने एसओ धनंजय राय से से फोन पर बात कर पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें :- प्रयागराज में बाढ़ का आसार, गंगा-यमुना का जलस्तर 45 सेमी पार : किसानों की मेहनत जलमग्न, सैकड़ों परिवार परेशान

संबंधित समाचार