बदायूं: मोहर्रम के जुलूस के दौरान तेज आवाज में ढोल बजाने पर पथराव
बिसौली, अमृत विचार। मुहर्रम के जुलूस के दौरान तेज आवाज में ढोल बजाने को लेकर मुस्लिम समाज के दो गुट आपस में भिड़ गए। जमकर लाठी डंडे चले। इस मारपीट में दोनों पक्ष का एक एक व्यक्ति घायल हो गया। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी है।
नगर बिसौली में रविवार शाम को मुहर्रम का जुलूस निकला। जब यह जुलूस हसीन मस्जिद के सामने पहुंचा तो अजमल खान आदि ने दिल की बीमारी का हवाला देते हुए तेज आवाज में ढोल बजाने को मना किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जमकर लाठी डंडे चले। पत्थरबाजी भी हुई। इस विवाद में जुलूस में शामिल आकिल और अजमल चोटिल हो गए। आकिल के सिर में तो अजमल के हाथ में चोट लगी है। अजमल का आरोप है कि वह और उनका परिवार नमाज अदा कर घर जा रहा था कि आकिल आदि आधा दर्जन लोगों ने हमला बोल दिया। घर के दरवाजे भी पीटे।
इधर आकिल का आरोप है कि अजमल आदि बिना बात के रंजिश मानते हैं। उन्होंने अपने घर की छत से पत्थरबाजी की। जिससे उनके सिर में चोट आई। जुलूस के साथ चल रही पुलिस ने जैसे तैसे बीच बचाव कराया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कोतवाल हरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर आ गई है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि दो दिन पहले मेंहदी के जुलूस के दौरान ढोल बजाने का अजमल खान ने विरोध किया था। उस समय प्रशासन ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। उस समय भी जुलूस में शामिल लोग अजमल खान के घर के सामने ढोल बजाते रहे।
