बरेली : नागालैंड पुलिस की सूचना पर दबिश, दो महिला गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र स्थित मेगा सिटी में नागालैंड पुलिस की सूचना पर एएनटीएफ की टीम ने दबिश देकर बेलकला बोकाजन असम निवासी प्रियंका दास और मेगा सिटी निवासी सिमरन कौर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 211 ग्राम हेरोइन और 265 ग्राम अफीम समेत एक तमंचा बरामद हुआ है। जबकि, मौके से दो सगे भाई आरोपी फरार हो गए। जिनकी पहचान जगजीत सिंह और गुरुप्रीत के रुप में हुई है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
ये भी पढ़ें - Bareilly: कुशीनगर फ्लाइट...एयरक्राफ्ट भारत लाने के लिए अनुमति में फंसा पेच
