हरदोई में टप्पेबाजों की कारस्तानी: कान से कुंडल नोंचने पर बाइक से गिरी महिला, हायर सेंटर रिफर
हरदोई। बाइक सवार टप्पेबाजों ने पति व बच्चे के साथ मोटरसाइकिल से जा रही महिला के कानों के कुंडल नोंच लिए, झपट्टा मारते ही वह चलती बाइक से नीचे गिर पड़ी, जिससे उसके सिर में गहरी चोंट पहुंची, जिसके बाद गंभीर रूप से महिला को मेडिकल कालेज हरदोई से सीओ ट्रैफिक सत्येंद्र सिंह व एसआई केके यादव की कड़ी निगरानी में हायर सेंटर लखनऊ भेजा गया है।
उधर इसका पता होते ही एसपी नीरज कुमार जादौन ने खुद पहुंच कर रविवार देर शाम हुई इस तरह की वारदात के बारे में पूछताछ की। बताया गया है कि लोनार थाने के बेहटियनपुरवा निवासी रामकिशन रविवार देर शाम को अपनी पत्नी फूलकुमारी और बच्चे के साथ बाइक से सवायजपुर कोतवाली के घोड़ीधर जा रहा था।
महरेपुर के पास पहुंचते ही पीछा कर रहे बाइक सवार युवक उसके पास से निकले और फूलकुमारी के कान से कुंडल नोंच लिए, इस दौरान फूलकुमारी चलती बाइक से नीचे गिर पड़ी, जिससे उसके सिर में काफी गहरी चोंट पहुंची, लेकिन उससे पहले वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवार भाग गए। फूलकुमारी को मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां के डाक्टरों ने उसे लखनऊ हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया।
एसपी जादौन के निर्देश पर सीओ ट्रैफिक सत्येंद्र सिंह और एसआई केके यादव को अपनी कलम निगरानी में उसका इलाज कराने के लिए लखनऊ भेजा गया है। उधर खुद एसपी जादौन महरेपुर पहुंचे और वारदात के बारे में पूछताछ की।
धरपकड़ ले लिए पुलिस की तीन टीम गठित
कान से कुंडल नोंचने वाले टप्पेबाजों की धरपकड़ के लिए एसपी जादौन ने एएसपी पश्चिमी मार्तण्ड प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमें तैयार की गईं हैं। एक टीम में सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी के साथ एसएचओ सवायजपुर को ज़िम्मेदारी दी गई है,दूसरी सीओ सिटी अंकित मिश्रा और तीसरी स्वाट/सर्विलांस की टीम को ज़िम्मेदारी सौंपते हुए उन्हे जल्द से जल्द खुलासे के कड़े निर्देश दिए गए है।
