Bareilly: आम महोत्सव में छाई बरेली की बंबई...दशहरी, चौसा और लंगड़ा की मिठास ने लूटी तारीफ

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आयोजित हुए तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश आम महोत्सव में इस बार बरेली के आमों ने खास पहचान बनाई। जिले की ओर से भेजी गई छह प्रमुख प्रजातियों के आमों को न केवल प्रदर्शनी में प्रमुखता मिली, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आमों की गुणवत्ता और मिठास की खुलकर प्रशंसा की।

जिला उद्यान अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि महोत्सव में बरेली से आम की प्रजाति रामकेला, बंबईया, दशहरी, लंगड़ा, चौसा, आम्रपाली प्रजातियों को शामिल किया गया। इन आमों की प्रस्तुति, मिठास, गूदा गुणवत्ता और प्राकृतिक स्वाद ने न सिर्फ आमजन का ध्यान खींचा, बल्कि कृषि विशेषज्ञों और आम के बड़े व्यापारियों ने भी बरेली के आमों को उच्च कोटि का बताया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम प्रदर्शनी में बरेली के स्टॉल पर रुचि दिखाई और विशेष रूप से आम्रपाली और चौसा आम की मिठास की सराहना की। उन्होंने कहा कि बरेली के आम न केवल स्वादिष्ट हैं, बल्कि निर्यात की गुणवत्ता भी रखते हैं। यहां के बागवानों को प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि वे वैश्विक बाजार में अपने आमों की पहचान बना सकें।

बरेली मंडल के उद्यान विभाग के अधिकारियों और बागवानी विशेषज्ञों की टीम ने पूरे आत्मविश्वास के साथ आमों का प्रदर्शन किया और महोत्सव में आए आगंतुकों को विभिन्न प्रजातियों की जानकारी भी दी। 

इस महोत्सव में उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक जिलों ने भाग लिया, लेकिन बरेली के आमों को जिस प्रकार की सराहना मिली, वह जिले के बागवानों के लिए गर्व का विषय है। उम्मीद की जा रही है कि बरेली के आमों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नई पहचान मिलेगी। उद्यान विभाग की ओर से आने वाले समय में आम उत्पादकों को प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता देने की योजना भी बनाई जा रही है।

 

संबंधित समाचार