सीतापुर में रिश्तों का कत्ल : जमीन विवाद में भाई की गला काटकर हत्या
वारदात के बाद आरोपी छोटा भाई अपनी पत्नी के साथ फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश
सीतापुर, अमृत विचार: जमीन का विवाद इतना बढ़ा कि भाई ने अपने ही बड़े भाई की गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी अपनी पत्नी को लेकर घर से भाग निकला। बाद में गांव वालों की सूचना पर रेउसा पुलिस बांधेपुरवा मजरा रेवान गांव पहुंची जहां घर के भीतर से गला कटा शव और आला कत्ल फावड़ा बरामद हुआ है।
रेउसा थानाक्षेत्र के बांधेपुरवा मजरा रेवान में शत्रोहन (35) पुत्री गोधी अपने छोटे भाई दिलीप और उसकी पत्नी के साथ रहता था। बताते हैं कि मजदूरी करने वाले दो अन्य भाई दूसरे गांव में परिवार सहित हैं। परिवार में पैतृक एक बीघा जमीन में शत्रोहन के अलावा कुल चार भाइयों के हिस्से हैं। बंटवारे और कब्जे की बात पर पिछले कुछ दिनों से शत्रोहन और दिलीप के बीच विवाद चला आ रहा था। जानकारों की मानें तो सायं पूर्व फिर सगे भाई में भूमि विवाद खड़ा हो गया। ऐसे में शत्रोहन और दिलीप आपस में झगड़ पड़े। गाली-गलौज के साथ दोनों के बीच मारपीट हुई, फिर दिलीप ने कई वार बड़े भाई शत्रोहन की गर्दन पर किये, जिससे शत्रोहन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हत्या के बाद दिलीप अपनी पत्नी लेकर घर से फरार हो गया। गांव वालों की सूचना पर एसओ रेउसा हनुमंत तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष का कहना है कि दिलीप अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया है, आरोपी की तलाश के लिए टीम कई स्थानों पर भेजी गई हैं। जल्द ही स्थितियां स्पष्ट हो जाएंगी। फिलहाल कोई गवाह न होने के कारण अभी हत्या का अभियोग अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया है। घटनास्थल से साक्ष्य संकलित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
माता-पिता की हो चुकी है मौत : बताते हैं कि गोधी और उनकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। माता-पिता की मौत के बाद ही पैतृक एक बीघा जमीन का विवाद खड़ा हो गया। जमीन के चंद टुकड़े में बंटवारे की बात शुरू हो गई। सभी अपने अपने दावे करने लगे। ऐसे में मजदूरी पेशे से जुड़े दो अन्य भाई अपने परिवारों को लेकर दूसरे गांव में जा बसे।
यह भी पढ़ें:- मजदूरी के पैसे के विवाद में अधेड़ की हत्या : नामजद तहरीर पर दो लोगों से पूछताछ
