LDA ने की बड़ी कार्रवाई, मेट्रो सिटी समेत चार अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने सोमवार को अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई की। गुड़म्बा, बीकेटी व दुबग्गा में प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना निर्माण करने पर मेट्रो सिटी समेत चार प्लाटिंग ध्वस्त की।
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि सईद, जमाल व अन्य द्वारा गुड़म्बा के ग्राम पलका में 5 हजार वर्गमीटर में प्लाटिंग की जा रही थी। इसके अलावा इमरान, कलाम व अन्य द्वारा बीकेटी के ग्राम अचरामऊ, नया पुरवा में लगभग 5 हजार वर्गमीटर में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करके कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना निर्माण करने पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दी।

प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि इरफान अली व अन्य द्वारा दुबग्गा के ग्राम कुशमौरा हलुआपुर में लगभग 12,500 वर्गमीटर में प्लाटिंग, इसी तरह अनीश पहलवान व अन्य द्वारा कुशमौरा हलुआपुर में लगभग 10 हजार वर्गमीटर में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए मेट्रो सिटी नाम से कालोनी विकसित करने पर टीम ने पुलिस बल के साथ ध्वस्त कर दी।

यह भी पढ़ेः UPMSRA भी हड़ताल में होगा शामिल, विभिन्न मांगों को लेकर 9 जुलाई को सभी केन्द्रीय ट्रेड यूनियन करेंगे हड़ताल

संबंधित समाचार