UPMSRA भी हड़ताल में होगा शामिल, विभिन्न मांगों को लेकर 9 जुलाई को सभी केन्द्रीय ट्रेड यूनियन करेंगे हड़ताल
लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन (यूपीएमएसआरए) फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएमआरएआई) व सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) संबद्ध संगठन है। आगामी 9 जुलाई को होने वाले हड़ताल में 50 हजार से ज्यादा सेल्स प्रमोशन एम्पलाइज अखिल भारतीय हड़ताल के समर्थन में अपनी महत्वपूर्ण मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। यह जानकारी यूपीएमएसआरए के महासचिव कॉमरेड विमेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को प्रेस वार्ता में दी।
कॉमरेड विमेश ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार से प्रमुख मांग है कि चारों श्रम कोड रद्द करने के साथ ही सेल्स प्रमोशन एम्पलाइज एक्ट 1976 को बचाते हुए कड़ाई से लागू किया जाय, सेल्स प्रमोशन का कार्य कर रहे कर्मचारियों के लिए वैधानिक कार्य नियमावली बने, सरकारी अस्पतालों एवं चिकित्सा संस्थानों में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए।
दवाओं सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतें कम हों व सार्वजनिक क्षेत्र की फार्मा कंपनियों को पुनर्जीवित करते हुए नकली एवं फर्जी दवाओं के विक्रय एवं विपणन पर रोक लगाई जाय और ईपीएस 95 से सेवानिवृत सेल्स प्रमोशन एम्पलाइज के लिए न्यूनतम पेंशन के रूप में नौ हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाए।
यह भी पढ़ेः 338 फ्लैटों का निरस्त होगा आवंटन, LDA ने तैयार की डिफाल्टर आवंटियों की सूची
