कावड़ यात्रा मार्ग पर ढाबा-जूस की दुकान पर बिक रहा expired क्रश और दुर्गंधयुक्त मैंगो पल्प, औचक निरीक्षण कर FSDA की टीम ने कराया नष्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : सावन में आमजन व श्रद्धालुओं को सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) टीम ने सोमवार को अयोध्या-लखनऊ रोड पर इस्माइलगंज, कमता चौराहा और चिनहट तिराहा के पास की चाय, जूस की दुकानों, ढाबों और ठेले-खोमचों व रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया गया।

सहायक आयुक्त खाद्य विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जूस की एक दुकान पर एक्सपायर्ड क्रश और दूसरी दुकान पर 20 किलो सड़े-गले अनार और 20 किलो दुर्गंधयुक्त मैंगो पल्प नष्ट कराया। एक ढाबे पर एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक की बोतलें मिलीं, जिनमें 12 बोतल फैंटा और 60 बोतल स्टिंग शामिल थीं। 

एक रेस्टोरेंट में दो एक्सपायर्ड सॉस की बोतलें, लगभग 6 किलो एक्सपायर्ड केक व ब्राउनी मिक्स और एक बोतल मैंगो फ्लेवर को मौके पर ही नष्ट कराया। फूड सेफ्टी ऑन व्हीन ने कमता और चिनहट के विभिन्न प्रतिष्ठानों से कुल 22 खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच की। जिसमें चाट मसाला और पीली मिर्च के नमूने मानक अनुसार नहीं मिले। जिस पर मौके पर ही चाट मसाला और पीली मिर्च नष्ट कराई।

ये भी पढ़े : पौधरोपण महाभियान: 75 जिलों में राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत संभालेंगे सभी मंत्री कमान, जोरों पर शासन-प्रशासन और वन विभाग की तैयारी

 

 

 

संबंधित समाचार