World Youth Skills Day: 15 को मनाया जाएगा विश्व युवा कौशल दिवस, युवाओं के लिए लगाया जाएगा रोजगार मेला
लखनऊ, अमृत विचार: उप्र. कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में आगामी 15 जुलाई को प्रदेश में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाएगा और अगले दिन 16 जुलाई को समापन होगा। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल के नेतृत्व में जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़ा जाएगा।
मिशन मुख्यालय में मिशन निदेशक पुलकित खरे की अध्यक्षता में विश्व युवा कौशल दिवस 2025 की तैयारियों पर रणनीतिक बैठक सोमवार को आयोजित की गई। मिशन निदेशक ने बताया कि कार्यक्रम की श्रृंखला में जिलों 12, 13 या 14 जुलाई को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय उद्योगों व कंपनियों को आमंत्रित कर युवाओं को सीधी नियुक्ति का अवसर दिया जाएगा। रोजगार मेले की तैयारी के लिए जिलाधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी नामित किए जा रहे हैं।
