लखीमपुर खीरी: डेबरी तालाब में डेरा डाले मगरमच्छ ने अब कुत्ते को बनाया निवाला
मझगईं, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव बेला कलां के निकट स्थित डेबर तालाब में कई दिनों से मौजूद मगरमच्छ ग्रामीणों के बीच दहशत का सबब बना हुआ है। अब तक कई पशुओं का शिकार कर चुके मगरमच्छ ने मंगलवार को एक कुत्ते को भी अपना निवाला बना डाला। सूचना के बाद भी वन अफसर खामोश हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
बेला कलां गांव के पास स्थित डेबरी तालाब में पालतू पशु व घुमंतू पशु अक्सर इस तालाब में पानी पीने जाते हैं। कई दिनों से डेरा जमाए मगरमच्छ ने मंगलवार सुबह 11 बजे पानी पीने गए कुत्ते को अपना शिकार बना लिया। इससे पूर्व में कई बकरी व कुत्ते इस मगरमच्छ का शिकार हो चुके हैं। वही ग्रामीण उस तालाब की तरफ अपने पशुओं को चराने के लिए ले जाते हैं, जिसमें अधिकतर बच्चे ही पशुओं को ले जाते हैं, जिससे बच्चों पर खतरा बना रहता है। अक्सर मगरमच्छ पानी पीने के लिए तालाब पर आने वाली बकरियां, गाय के बछड़े, और कुत्तों को पकड़कर तालाब में खींच ले जाता है।
ग्रामीणों के अनुसार मगरमच्छ इतना निडर हो गया है, की सुबह शाम तालाब से बाहर निकलकर किनारे पर बैठा रहता है। स्थिति इतनी चिंताजनक है कि लोग अपने छोटे बच्चों को अकेला नहीं छोड़ते है। उन्होंने मझगई रेंज के रेंजर अंकित सिंह से कई बार मगरमच्छ को पकड़ने का अनुरोध किया, लेकिन मगरमच्छ को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। वन क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया की सूचना मिली थी, मौके पर गया था। लोगों को सतर्क रहने को कहा है।
