Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi ने बदली भारतीय टेलीवीजन की तस्वीर, करण जौहर ने एकता कपूर को दिया क्रेडिट
दिल्ली। फिल्म निर्माता करण जौहर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ धारावाहिक के निर्माण का श्रेय एकता कपूर को दिया। स्टार प्लस पर 2000 में प्रसारित हुआ धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 2008 तक जारी रहा और इसमें स्मृति ईरानी ने तुलसी विरानी की भूमिका निभाई थी। निर्माता अब शो के दूसरे संस्करण के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं, जिसमें ईरानी अपनी भूमिका फिर से निभाएंगी।
स्टार प्लस ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर इसके प्रोमो को सांझा किया और यह कार्यक्रम 29 जुलाई को प्रसारित होगा, जो ‘जियो हॉटस्टार’ पर भी प्रसारित किया जाएगा।
https://www.instagram.com/reel/DL0GuEuAF41/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=Mm5nejI0bjZ3eTg4
जौहर ने मंगलवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर स्टोरी में इस पोस्ट को फिर से साझा किया।
.jpg)
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी धारावाहिक के साथ कई पीढ़ियां और अनगिनत यादें हैं। व्यक्तिगत रूप से यह एक कार्यक्रम है जिसने भारत में टेलीविजन की तस्वीर बदल दी और इसका सारा श्रेय एकता कपूर को जाता है।’’
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की सक्सेस
उन्होंने कहा, ‘‘29 जुलाई को रात साढ़े 10 बजे सिर्फ स्टारप्लस पर इसका नया संस्करण देखें।’’ इस धारावाहिक को शुरू हुए तीन जून को 25 साल पूरे हो गए हैं। ये एक आदर्श बहू (ईरानी) और उसके परिवार की कहानी थी, जिसमें अमर उपाध्याय, अपरा मेहता और हितेन तेजवानी भी शामिल थे।
ये भी पढ़े : तुलसी के किरदार से TV पर वापसी, सामने आयी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से स्मृति ईरानी की पहली तस्वीर
अपने OTT डेब्यू के लिए तैयार है अभिनेत्री वाणी कपूर, वेबसीरीज The Mandla Murders से रखेगी कदम
