तुलसी के किरदार से TV पर वापसी, सामने आयी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से स्मृति ईरानी की पहली तस्वीर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई।‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ से स्मृति ईरानी का लुक रिलीज हो गया है। स्टार प्लस एक बार फिर अपने सबसे चर्चित शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीज़न के साथ तैयार है और फैंस की एक्साइटमेंट देखने लायक है। जैसे-जैसे शो की ग्रैंड रिलीज का वक्त नज़दीक आ रहा है, सोशल मीडिया पर तुलसी की एक लीक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग पहली झलक को लेकर और भी ज़्यादा उत्साहित हो गए हैं। 

 नए अंदाज़ में तुलसी विरानी का किरदार

शो की लीड किरदार तुलसी विरानी को नए अंदाज़ में देखने के लिए सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस तस्वीर में स्मृति ईरानी, जो तुलसी विरानी का किरदार निभा रही हैं, मरून रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसमें गोल्डन ज़री बॉर्डर है। उनके चेहरे पर वही पुरानी गरिमा और आत्मविश्वास झलक रहा है। उन्होंने एक सादा काले रंग का मंगलसूत्र, हल्के गहने और अपनी पहचान बन चुकी बड़ी लाल बिंदी लगाई है, जो तुलसी के संबल और शालीनता का प्रतीक रही है। उनके बाल सलीके से जूड़े में बंधे हुए हैं। 

तुलसी विरानी के साथ भावनात्मक जुड़ाव 

इस पहली झलक ने दर्शकों को एक बार फिर उस सुनहरे टेलीविज़न दौर में लौटा दिया है और तुलसी विरानी के साथ उनकी भावनात्मक जुड़ाव को फिर से जिंदा कर दिया है। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ भारतीय टेलीविज़न के सबसे बड़ी विरासतों में से एक है। साल 2000 में लॉन्च हुआ यह शो सिर्फ़ प्राइम टाइम पर नहीं छाया, बल्कि करोड़ों भारतीय परिवारों के दिलों में हमेशा के लिए अपनी जगह बना गया। 

यह सिर्फ़ एक डेली सोप नहीं था, बल्कि एक भावना बन गया, जो पीढ़ियों के साथ जुड़ गया। यह शो हर घर में एक पारिवारिक रस्म की तरह देखा जाने लगा, और तुलसी और मिहिर विरानी भारतीय टेलीविज़न के सबसे यादगार किरदार बन गए। जैसे-जैसे शो का नया सीज़न अपनी ग्रैंड रिलीज़ की ओर बढ़ रहा है, मेकर्स जल्द ही इस मच अवेटेड शो की रिलीज़ डेट का ऐलान करने वाले हैं।

ये भी पढ़े : रणदीप हुड्डा को पसंद आयी John Cena-Priyanka Chopra Jonas की जोड़ी, ‘Heads of State’ में परफॉर्मेंस की तारीफ

 

संबंधित समाचार