बदायूं: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर पांच साल के बच्चे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कुंवरगांव, अमृत विचार। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव में बारात घर की छत पर खेलते समय पांच साल का बच्चा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार प्रधान के कई बार शिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग ने हाईटेंशन लाइन नहीं हटाई थी। परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हादसा सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसाठेर में हुआ। हेमराज का पांच साल का बेटा दुष्यंत मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे मोहल्ले के बच्चों के साथ गांव में बने बारात घर की छत पर खेल रहा था। बारात घर की छत से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। खेलते समय दुष्यंत हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। 

बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बच्चे के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत सालारपुर के प्रधान पति जाहिद ने बिजली विभाग को कई बार बिजली की लाइन हटाने को कहा लेकिन विभाग ने अनसुना किया। जिसके चलते हादसा हुआ।

संबंधित समाचार