शाहजहांपुर: बिजली गुल रहने से नहीं हुई सिंचाई...मायूस किसान ने धान की फसल पर चलाया ट्रैक्टर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मदनापुर, अमृत विचार। मदनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर कला निवासी किसान राधे पुत्र रामप्रसाद की पीड़ा ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। बिजली आपूर्ति न होने से खेत में सिंचाई न हो सकी और अंततः किसान ने अपने ही हाथों ट्रैक्टर चलाकर खड़ी धान की फसल जोत दी। 

किसान राधे ने खेत में धान की पौध रोपी थी। इन दिनों फसल को पानी की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, लेकिन लगातार बिजली न आने से खेतों में लगे पंपसेट चल ही नहीं पाए। राधे कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों और स्थानीय लाइनमैन से गुहार लगा चुका था, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। जब फसल की पत्तियां मुरझाने लगीं और जमीन में दरारें पड़ गईं तो उसकी आंखों में आंसू थे। कोई रास्ता न देख उसने ट्रैक्टर की स्टेयरिंग थाम ली और खुद ही खेत में लगे धान को मिट्टी में मिला दिया।

क्षेत्र के किसानों ने बताया कि राधे कई बार बिजली ऑफिस गया, पंचायत में भी बोला, लेकिन उसकी समस्या का हल नहीं हो पाया। जब खेत में पानी नहीं गया तो फसल सूखती रही। सिकंदरपुर कला समेत आसपास के कई गांवों के किसानों ने बताया कि गांव में बिजली की आपूर्ति बहुत खराब है। ट्यूबवेल चलाना तो दूर, कई बार रात भर पंखा तक नहीं चलता। यदि यह स्थिति बनी रही तो अन्य किसान भी फसल को नष्ट करने पर मजबूर हो सकते हैं। 

मामले पर स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन किसी ने औपचारिक टिप्पणी नहीं की। क्षेत्रीय जेई से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने तकनीकी दिक्कतों का हवाला देकर बात टाल दी। ग्रामीणों और किसान संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि किसान राधे को उचित मुआवजा दिया जाए। गांव की बिजली आपूर्ति व्यवस्था की तत्काल समीक्षा की जाए। खरीफ की फसलों की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक सिंचाई व्यवस्था की जाए।

मदनापुर उपकेंद्र पर फूटा किसानों का गुस्सा
कृषि संकट और लगातार खराब बिजली आपूर्ति से जूझ रहे किसानों का गुस्सा मंगलवार को मदनापुर बिजली उपकेंद्र पर फूट पड़ा। तीन तहसीलों और चार विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सैकड़ों गांवों के किसानों ने उपकेंद्र पर पहुंचकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। आक्रोशित किसानों का कहना था कि बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण उनकी फसलें सूखने की कगार पर हैं। धरना जारी रहने पर मदनापुर उपकेंद्र के जेई भोलानाथ मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि नई आपूर्ति व्यवस्था के तहत जलालाबाद फीडर दोपहर 12:00 बजे से रात 12:00 बजे तक चलेगा। इसके बाद गढ़िया रंगीन फीडर रात 12:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा। 

संबंधित समाचार