लखीमपुर खीरी : 16 साल की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी होमगार्ड को भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: कॉलेज से घर लौट रही एक 16 वर्षीय इंटर्नशिप कर रही छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोपी होमगार्ड का सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

बता दे कि सोमवार को कॉलेज से एक 16 वर्षीय पैरामेडिकल की छात्रा पैदल अपने घर जा रही थी। छात्रा का आरोप है कि इसी दौरान नीमगांव थाने के गांव लखनियापुर निवासी होमगार्ड विजय शंकर पांडेय उर्फ बबलू  बाइक से आ गया। होमगार्ड शहर की एक यूपी 112 पीआरवी पर तैनात था और शहर के मोहल्ला राजगढ़ में रह रहा था। आरोप है कि आरोपी ने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया और एक सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना की अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकला। सोमवार को पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया था। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार आरोपी होमगार्ड का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से अदालत ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: प्रेमी ने खा लिया था जहर...प्रेमिका ने फांसी लगाकर दे दी जान

संबंधित समाचार