लखीमपुर खीरी: प्रेमी ने खा लिया था जहर...प्रेमिका ने फांसी लगाकर दे दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मूड़ा सवारान, अमृत विचार। कोतवाली गोला क्षेत्र की ग्राम पंचायत फजल नगर ग्रंट में  प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। युवक को अचेत अवस्था में देखकर सुध-बुध खो बैठी किशोरी ने गांव से एक किलोमीटर दूर नीम के पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया।

कोतवाली गोला एवं पुलिस चौकी मूड़ा सवारान क्षेत्र की ग्राम पंचायत फजलनगर ग्रंट के मजरा कुंदनपुर में सोमवार को एक प्रेमी युगल में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात यहां तक बढी कि गांव निवासी रवि (18) पुत्र मुन्ना ने विशाक्त पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे आनन फानन में पास के ही एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। रवि को अचेत अवस्था में देखकर गांव निवासी ओमप्रकाश की पुत्री मोहिनी उर्फ शालू (16) ने गांव के उत्तर की ओर एक किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत रहीम नगर ग्रंट में जाकर नीम के पेड़ में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

उधर निजी चिकित्सक के इलाज कराकर शाम को लौटे रवि ने मोहिनी के फांसी लगाने की बात सुनकर पुनः विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई परिजनों ने उसे एंबुलेंस के माध्यम से बिजुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत में सुधार होने पर उसे घर भेज दिया गया है। 

किशोरी के माता-पिता हिमांचल में करते हैं मजदूरी
मृतका किशोरी मोहिनी के माता-पिता हिमाचल में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। उनकी तीन पुत्री में से दो पुत्रियों का विवाह हो चुका है। मोहिनी उनकी सबसे छोटी पुत्री थी। वह गांव में ही अपनी दादी के साथ रहती थी।

दो वर्षों से था प्रेम प्रसंग 
पास पड़ोस के ग्रामीणों ने बताया कि रवि और मोहिनी का प्रेम प्रसंग दो वर्षों से था। दोनों एक ही बिरादरी के होने के कारण रवि के परिजन दोनों का विवाह करना चाहते थे परंतु मोहिनी के परिजनों को यह बात मंजूर नहीं थी।

संबंधित समाचार