विलय को लेकर BSA ऑफिस में प्रदर्शन, शिक्षकों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना
लखनऊ, अमृत विचारः शिक्षकों ने मंगलवार को प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों के विलय के विरोध में बेसिक शिक्षा भवन में प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में परिषदीय स्कूलों के शिक्षक मौजूद रहे।
शिक्षकों ने कहा कि स्कूलों के विलय होने से बच्चों को शिक्षा से वंचित होना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष और लखनऊ के जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन ने बताया कि स्कूलों के विलय के विरोध सहित कुल 10 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं।
शिक्षकों ने कहा कि जब जनसंख्या देखकर जिलों में डीएम और एसपी की तैनाती नहीं होती तो स्कूलों में बच्चों की संख्या देखकर कैसे शिक्षकों की तैनाती हो सकती है। संघ के जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह ने कहा कि विलय लागू करने के पीछे एनईपी का तर्क दिया जा रहा। हम पूछना चाहते हैं कि क्या देश में सभी जगह एनईपी लागू हो गया है, जो बेसिक के स्कूलों में लागू किया जा रहा है।
जब अभी यह सब जगह लागू नहीं हुआ तो बेसिक स्कूलों में क्यों लागू किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुधांशु मोहन ने कहा कि जब विद्यालयों को संविलयन किया गया तब हेडमास्टर के पद खत्म किए गए। अब सहायक अध्यापकों के पद भी कम हो जाएंगे।
ये भी पढ़े : नया कीर्तिमान रचने को तैयार UP, नर्सरियों में तैयार किए गए 52.43 करोड़ पौधे
