मनरेगा श्रमिकों की सहभागिता से सफल बनेगा अभियान, धरा को हरा-भरा करने को लगेंगे लाखों पौधे 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी की धरा को हरा-भरा करने के लिए बुधवार को वृहद पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। जिले के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में अभियान की तैयारियाें की समीक्षा की। उन्होंने विभागों के लक्ष्य और उनकी तैयारी की प्रगति जानी। डीएफओ ने पूरी कार्ययोजना बताई, जबकि विभागों ने अपने-अपने लक्ष्य और स्थलों का ब्योरा दिया। मंगलवार देर शाम तक वन विभाग की नर्सरियों से पौधों का उठान किया जाता रहा।

ग्राम्य विकास विभाग 1566 स्थलों पर 12.39 लाख पौधे लगाएगा। विभाग ग्रामीणों, छात्र-छात्राओं, समूह की महिलाओं व मनरेगा श्रमिकों की सहभागिता से अभियान सफल करेगा। 14 ग्राम वन, मियावाकी पद्धति के 14 स्थल, अमृत सरोवर, ग्राम पंचायत आदि 1323 स्थलों पर पौधरोपण किया जाएगा। इसके अलावा 243 जमीन ग्रामीणों की हैं जहां भूमि स्वामी विभाग से पौधे लेकर लगाएंगे। 

उपायुक्त रोजगार श्रम सुशील कुमार सिंह ने बताया कि लोगों की सहभागिता से एक ही दिन में लक्ष्य पूरा करेंगे। ग्रामीणों को जागरूक करके पौधे वितरित किए हैं। अमृत सरोवर में ट्री गार्ड व अन्य स्थलों पर फ्रेंसिंग व सुरक्षा खाई बनाकर पौधों की सुरक्षा की जाएगी। अन्य विभाग भी ग्राम पंचायतों पर पाैधरोपण करेंगे। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी विशाख जी, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, नगर आयुक्त गौरव कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर धर्मांतरण का दबाव बनाया: इनकार करने पर तेजाब फेंकने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार