Bareilly: जोगी नवादा गोलीकांड...नौ माह बाद आरोपियों पर लगाया गया गैंगस्टर एक्ट
बरेली, अमृत विचार। जोगी नवादा गोलीकांड के नौ महीने बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसमें छह आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने सौरभ राठौर को गैंग लीडर माना है, जिस पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। अब पुलिस इन सभी आरोपियों की संपत्तियों का ब्योरा खंगालने में जुटी है। ताकि इनके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की जा सके।
शहर के जोगीनवादा में पिछले साल 9 दिसंबर को गोलीकांड हुआ था। आरोप है कि सौरभ राठौर ने अपने साथियों के साथ होलिका दहन के पास प्रेमपाल राठौर और लखन राठौर पर फायरिंग की थी। इस घटना से जोगीनवादा में भगदड़ मच गई थी। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की थी। जोगीनवादा का ये केस उस वक्त भी काफी चर्चा में रहा था।
इसलिए भी क्योंकि इसमें उत्तराखंड सरकार में एक महिला मंत्री के पति के भतीजे टिंकू राठौर का नाम भी सामने आया था। टिंकू राठौर बरेली के रहने वाली हैं। अब पुलिस ने गैंगस्टर की जो कार्रवाई की है। उस कार्रवाई में टिंकू राठौर का भी नाम शामिल है। बरेली पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बिना किसी दबाव के कठोर कार्रवाई की है।
सौरभ राठौर, टिंकू राठौर के अलवा आकाश राठौर उर्फ कल्लू, विशाल राठौर उर्फ भूरा, लालू पटेल उर्फ शिवराज और संतोष साहू पर भी कार्रवाई की गई है। बारादरी थाने के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय के मुताबिक, गिरोह में शामिल सदस्यों का आपराधिक रिकॉर्ड देखते हुए, उच्चाधिकारियों की संस्तुति पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस सभी आरोपियों की अवैध संपत्तियों की भी जांच कर रही है।
