संतकबीरनगर: बीएड वार्षिक परीक्षा में नकल करते पकड़े गए दो परीक्षार्थी
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले में गुरुवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित बीएड वार्षिक परीक्षा के अंतर्गत प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में प्रातः पाली में आयोजित बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में दो परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए।
विश्वविद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षक डॉ. शशिकांत राव ने यहां बताया कि महाविद्यालय आंतरिक सचल दल द्वारा एक छात्रा को आठ पृष्ठ के नकल सामग्री के साथ जबकि एक छात्र को 108 पृष्ठ नकल सामग्री के साथ नकल करते हुए पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में चार महाविद्यालयों के कुल 478 परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं में 362 छात्र और 116 छात्राएं सम्मिलित होने थे जिनमें से 23 छात्र और 3 छात्राएं अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षक डॉ. शशिकांत राव एवं डॉ. प्रवीण कुमार मिश्रा ने महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र का सघन निरीक्षण किया।
इस मौके पर केंद्राध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने साथ डॉ. कौशलेंद्र मणि त्रिपाठी, डॉ. अमरनाथ पाण्डेय, रितेश त्रिपाठी, नीरज राव, कृष्ण पाण्डेय, संदीप पाण्डेय, सीमा पाण्डेय, डॉ पूनम यादव, पूनम उपाध्याय आदि शिक्षक उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान दो परीक्षार्थियों को नकल सामग्री के साथ पकड़ा और उन्हें रिस्टीकेट कर दिया।
