बदायूं: भारी बारिश के बाद खेत खलियान जलमग्न...धान की रोपाई को लगा ब्रेक
बदायूं, अमृत विचार। बुधवार को हुई भारी बारिश ने शहर से लेकर गांव तक में हर जगह पानी ही पानी कर दिया। रात को फिर मूसलाधार बारिश हुई जिससे शहर की सड़कें नदी बन गयी और पुलिस लाइन मैदान तालाब में तब्दील हो गया। बारिश का पानी आज शहर में जगह जगह भरा रहा जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई।
बुधवार शाम को काफी देर तक बारिश होने से ग्रामीण इलाकों में खेत खलिहान पानी से भर गए। जिन खेतों में धान की पौध लगाई जा चुकी है वह पौध पानी में डूब गयी। जिससे उसके नष्ट होने का खतरा पैदा हो गया है। रात को फिर बारिश हुई बारिश से गांव के साथ शहर में भी जलभराव हो गया। पुलिस लाइन मैदान पूरी तरह तालाब बन गया। गांधी ग्राउंड रोड, सकरी क्लीनिक रोड, दिन भर पानी में डूबा रहा।
गांधी ग्राउंड से छह सड़का जाने वाली सड़क तो नदी की तरह पानी से भरी दिखी। कई जगह सड़क टूटी होने से ऑटो ई रिक्शा भी पलट गए। नई सराय स्थित नया मोहल्ले की सड़क पर एक एक फिट पानी भर गया । बड़ा दरवाजा स्थित नाले का पानी उफान के साथ सड़क पर बहता रहा। मोहल्ला जवाहरपुरी स्थित नाले का पानी ऊपर तक बहने लगा जिससे लोगों ने इधर से आना जाना बंद कर दिया।
रोडवेज बस स्टेंड पर पानी काफी देर तक भरा रहा जिससे आज दिल्ली जाने वाली बसों को सड़क पर खड़ा कर सवारियों को बिठाया गया। प्राइवेट बस स्टेंड पर बारिश से भारी कीचड़ हो गई । पुलिस लाइन चौराहे पर रात से सुबह तक पानी भरा रहा।
बारिश के चलते हर जगह लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंडी समिति के निकट जलभराव से वाहन चालकों को परेशानी हुयी ।स्थानीय दुकानदारों ने दोपहर तक दुकान नहीं खोलीं। दो दिन से हो रही बारिश के चलते भूगर्भीय जलस्तर बढ़ा है। हैंडपंप से पानी आराम से आ रहा है।
