बरेली : रोडवेस बस ने बाइक में मारी टक्कर, नाना-नाती की मौत
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। सीबीगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर दो बजे झुमका तिराहे के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार नाना और नाती को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में लिया है। शहजिल पॉलिटेक्निक का छात्र था। वह दो घर का इकलौता चिराग था। दोनों बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे।
शाही थाना क्षेत्र के गांव दौली जवाहर लाल निवासी शहजिल खान (20) अपने नाना शरीफ खान (60) निवासी धंतिया के फतेहगंज पश्चिमी के घर गया था। वह नाना को गुरुवार दोपहर में बाइक पर बैठा कर झुमका तिराहे के पास स्थित पेट्रोलपंप पर तेल डलवाने जा रहा था। जैसे ही पेट्रोल पंप की तरफ बाइक को घुमाया कि इसी दौरान दिल्ली की तरफ जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर गए। आसपास से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहजिल अपने मां बाप का इकलौता चिराग था। शहजिल एक निजी कॉलेज में पॉलिटेक्निक का छात्र था। सीबीगंज थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि रोडवेज बस चालक को हिरासत में लिया गया है। परिजनों से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - Bareilly: एससीआईएमएजीओ रैंकिंग में रुहेलखंड विश्वविद्यालय का प्रदेश में तीसरा स्थान
