लखनऊ में लगेगा भव्य कौशल मेला, 100 से अधिक स्टॉल लगाकर किया जायेगा सॉफ्ट स्किल्स वर्कशॉप्स-डिलीशियस डिशेस और सांस्कृतिक कार्यक्रम
लखनऊ, अमृत विचार। राज्य सरकार की ओर से विश्व युवा कौशल दिवस पर 15 व 16 जुलाई को दो दिवसीय भव्य कौशल मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा किया जा रहा है, जिसका संचालन प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल के निर्देशन में किया जा रहा है।
कपिल देव अग्रवाल ने युवाओं से अपील की है कि वे इस कौशल मेले में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें, अपने कौशल को और अधिक निखारें तथा प्रदेश की औद्योगिक व उद्यमशीलता विकास यात्रा में भागीदार बनें। मिशन निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि कौशल मेला में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
इस मौके पर आयोजित प्रदर्शनी में 100 से अधिक स्टॉल स्थापित किए जाएंगे, जिनमें विभिन्न ट्रेडों से संबंधित प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार विक्रय योग्य उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। इनमें विशेष रूप से हैंडीक्राफ्ट्स, स्पोर्ट्स आइटम्स, चिकनकारी, टेक्सटाइल, हेल्थकेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कारपेट, एवं घरेलू उपकरण शामिल होंगे। साथ ही ट्रेड आधारित लाइव कौशल प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।
मेले में प्रतिभागियों एवं आगंतुकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, साथ ही सॉफ्ट स्किल्स वर्कशॉप्स आयोजित होंगी। इनमें सीवी मेकिंग, इंटरव्यू स्किल्स, स्पोकन इंग्लिश और पर्सनालिटी ग्रूमिंग जैसे सत्र होंगे। मंडलवार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के सर्वश्रेष्ठ विक्रय योग्य उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे और सर्वश्रेष्ठ तीन स्टॉल लगाने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
कानपुर की भेलपुरी, अयोध्या के देसी सिरका
कौशल मेले में युवाओं के लिए एक और विशेष आकर्षण रहेगा। उत्तर प्रदेश के विविध स्वादों का संगम के अंतर्गत आगंतुकों को लखनऊ एवं कानपुर की चटपटी भेलपुरी, अयोध्या के गन्ने एवं जामुन के रस से बना देसी सिरका, पूर्वी उत्तर प्रदेश की पारंपरिक लिट्टी-चोखा एवं फरा, मुजफ्फरनगर की मशहूर कचौरी, प्रतापगढ़ का आंवला एवं आगरा का प्रसिद्ध पेठा चखने का अवसर मिलेगा।
ये भी पढ़े : प्रदेशभर में गलत बिल को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मेगा कैम्प लगाकर किये जाएंगे समस्याओं के समाधान
