Jaunpur News: रंजिश में ट्रैक्टर मैकेनिक की गोली मारकर हत्या, तीन गिरफ्तार
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के तेजी बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात बदमाशों ने रंजिश के चलते एक ट्रैक्टर मैकेनिक की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार जिले में सिकरारा थाना क्षेत्र के हरिगांव निवासी सरोज पाठक (40) बीती देर रात तेजी बाजार थाना क्षेत्र के बधाई पर बाजार में अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था। जैसे ही वह सकलडीहा गांव के पास सेवक पाइप उद्योग के पास पहुंचा उसे बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि तेजी बाजार पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर रात ही तीननामजद अभियुक्तों घनश्याम पाठक, आदित्य पाठक और नागेश पाठक को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व अभियुक्तों के भाई हीरालाल पाठक की हत्या के आरोप में मृतक सरोज पाठक आरोपी था और जेल जा चुका था। इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने मृतक की हत्या की है।
