बदायूं : बहन के घर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दोस्त घायल
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव राज टिकोली के पास हुआ था हादसा
ओरछी, अमृत विचार। दोस्त के साथ बहन के घर जा रहे युवक की बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव मोहकमपुर निवासी विनोद कुमार (35) पुत्र पृथ्वीराज ती भाइयों में सबसे बड़े थे और खेती करके परिवार का पालन पोषण करते थे। वह अपने दोस्त वीरेश के साथ बाइक से अपनी बहन के घर गांव टोडनपुर जा रहे थे। रास्ते में आसफपुर-बिलारी मार्ग स्थित गांव राज टिकोली के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को आसफपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने विनोद कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनकी जेब से मिले मोबाइल से पहचान करके उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ये भी पढ़ें - बदायूं: दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत, एक ही गांव के चार की दर्दनाक मौत, परिजनों में चीत्कार
