बदायूं: दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत, एक ही गांव के चार की दर्दनाक मौत, परिजनों में चीत्कार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बिसौली/बदायूं, अमृत विचार। दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। चारों को बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने चारों की मृत घोषित कर दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

डीएम अवनीश राय और एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसपी देहात डॉ. केके सरोज ने घटनास्थल का मुआयना किया। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है। हादसा थाना वजीरगंज क्षेत्र में गुरुवार शाम बगरैन-करखेड़ी मैनपुरी मार्ग पर हुआ। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव करखेड़ी मैनपुरी निवासी पूर्व प्रधान वीरेंद्र मीना के बेटे अतर सिंह मीना (40), बच्चू सिंह (50) पुत्र कुंवरसेन किसी काम से बुलेट बाइक से कस्बा बगरैन की ओर जा रहे थे। 

वहीं कारखेड़ी निवासी सोनपाल (55) पुत्र जागरण, संजय (28) पुत्र बच्चू और अशोक (28) पुत्र भूदेव बगरैन की ओर से बाइक से आ रहे थे। दोनों बाइक सवारों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। ज्यादतर लोगों के सिर पर चोट लगी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बिसौली सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने अतर सिंह, बच्चू, सोनपाल और संजय की मौत घोषित कर दी जबकि अशोक गंभीर रूप से घायल थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। डीएम और एसएसपी ने घटनास्थल पर जाकर जानकारी की। गांव पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से बात की। हादसे के बाद गांव में चीत्कार मचा है। 

जानिए क्या बोले एसएसपी...

दुर्घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि सड़क हादसे में एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके का मुआयना किया गया। अस्पताल प्रशासन को घायल के बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया गया है।

संबंधित समाचार