शाहजहांपुर: गैंगस्टर एक्ट में वांछित तमंचा के साथ गिरफ्तार, भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

खुटार, अमृत विचार। अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। खुटार पुलिस पूरनपुर रोड भरकलीगंज गांव के समीप गुरुवार रात 12 बजे गश्त कर रही थी। पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया।

इस पर पुलिस ने उसे आवाज दी। पुलिस की आवाज सुनकर वह हड़बड़ा कर भागने की फिराक में पुलिस से छुपाने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर कर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास एक 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम वासिद निवासी पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव केसरपुर का बताया। 

पुलिस ने जब उसके अपराध करने के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि खुटार थाने में इससे पूर्व उसके खिलाफ गौ वध अधिनियम, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी वासिद को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

संबंधित समाचार