मुरादाबाद: लड़की ने वीडियो वायरल किया तो भड़के हिंदू संगठन...दूसरे समुदाय के युवक पर भगाने का आरोप
मुरादाबाद, अमृत विचार। डिलारी थाना क्षेत्र के गांव मुस्तापुर बडेरा में दूसरे समुदाय के युवक पर हिंदू युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगा है। लोगों में आक्रोश उस वक्त फैल गया जब सोशल मीडिया पर लड़की और युवक का वीडियो वायरल हुआ। लड़की का कहना है कि उसने अपना धर्म बदल लिया है। बजरंग दल ने भी वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा किया। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
दलित लड़की और दूसरे समुदाय के युवक नाजिम के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी गांव वालों और परिवार के लोगों को भी थी। दोनों काफी समय से बातचीत करते थे। मौका लगते ही नाजिम बीती नौ जुलाई को लड़की को लेकर फरार हो गया। अब वायरल हुए वीडियो में लड़की को कहते सुना जाता है कि उसने अपनी मर्जी से नाजिम के साथ आई है। उसने अपनी मर्जी स इस्लाम धर्म कबूल किया है।
दूसरी तरफ मामला सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए थाने का घेराव किया और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कहा जा रहा है कि युवती दो दिन से लापता थी, जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि युवती के संपर्क में एक युवक था, जो दूसरे समुदाय का है।
परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक युवती को बहला-फुसलाकर साथ ले गया है। इस मामले को लेकर विहिप के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर युवती को सकुशल बरामद किया जाए। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि थाने में गुमशुदगी दर्ज है। युवती की तलाश जारी है और जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।
