Barabanki News: विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगी, थमाया फर्जी वीजा
बाराबंकी, अमृत विचार। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 6.22 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित को फर्जी वीजा थमाकर रकम ऐंठी गई और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी तक दी गई।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला प्रतापगंज थाना दरियाबाद निवासी अली हसन ने आरोप लगाया है कि मो. जुबेर पुत्र नामालूम व उसकी पत्नी शाहरून निशा, निवासी थाना देवा ने खुद को विदेश भेजने वाला एजेंट बताकर भरोसा दिलाया। उन्होंने अली हसन को यह विश्वास दिलाया कि वे विदेश में नौकरी दिला देंगे और वीजा बनवाने की पूरी जिम्मेदारी लेंगे।
आरोप के अनुसार, जुबेर और उसकी पत्नी के झांसे में आकर अली हसन के साथ-साथ मो. सुफियान नेवरा थाना मवई अयोध्या, रामकिशोर ग्राम हरवंशपुर दरियाबाद, विशाल साहू ग्राम अमहिया कोतवाली रामसनेही घाट और राजकुमार ग्राम पुरैना थाना रुदौली अयोध्या ने कुल मिलाकर 6,22,000 रुपये जुबेर व शाहरून निशा को नगद, खाते और डिजिटल पेमेंट के माध्यम से दिए।
बदले में जुबेर ने फर्जी टूरिस्ट वीजा थमा कर पूरा पैसा हड़प लिया। जब अली हसन ने उनसे पैसे वापस मांगे तो जुबेर और शाहरून ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। प्रकरण को साइबर सेल को जांच हेतु भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: फेसबुक के जरिए नपं अध्यक्ष की छवि धूमिल करने की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज
